शिवकुमार
गाजीपुर। सिन्हा परिवार द्वारा आयोजित मुहम्मदाबाद तहसील के मोहनपुरवा गांव में श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता हैदर अली टाईगर के भाग लेने की चर्चा जिले के सियासी गलियारों में हो रही है। राजनीतिक पंडित इस घटना को अपने-अपने चश्मे से देख रहे हैं क्योंकि जब-जब स्व. कृष्णानंद राय के परिवार व सिन्हा परिवार से हैदर अली टाइगर की प्रगाणता मजबूत हुई है तब-तब नया सियासी समीकरण बना है। ज्ञातव्य है कि दो दशक पहले करईल संघर्ष समिति के बैनर के तत्वावधान में शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में विशाल जनसभा हुई थी। जिसमे हैदर अली टाइगर ने कृष्णानंद राय के साथ मिलकर अंसारी बंधुओं का खुलेआम विरोध किया था। मंच से कृष्णानंद राय ने बोला था कि हाता का छाता उड़ा देंगे। यह डायलॉग उस समय काफी मसहूर हुआ था। इसके बाद मुहम्मदाबाद विधानसभा में पहली बार भगवा लहराया था। लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है ऐसे में एक बार फिर हैदर अली टाइगर सिन्हा परिवार से मिले। इस संदर्भ में सपा नेता हैदर अली टाइगर ने बताया कि स्वृ कृष्णानंद राय व सिन्हा परिवार से उनका काफी पुराना संबंध है जो आजतक कायम है। मैं समाजवादी पार्टी से लोकसभा 2024 के लिए टिकट मांग रहा हूं और दमदारी से चुनाव लडूंगा। सिन्हा परिवार से हैदर अली टाइगर की दोस्ती क्या रंग लाएगी यह तो आने वाले लोकसभा चुनाव में ही पता चलेगा।