Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्रीमद् भागवत कथा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित मंत्रियों का लगा जमावड़ा, सिन्हा परिवार ने दिया एक बार फिर अपने राजनीतिक पावर का संदेश

श्रीमद् भागवत कथा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित मंत्रियों का लगा जमावड़ा, सिन्हा परिवार ने दिया एक बार फिर अपने राजनीतिक पावर का संदेश

शिवकुमार

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद तहसील के मोहनपुरवा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मोदी सरकार, योगी सरकार के मंत्रियों व भाजपा संगठन पदाधिकारियों ने भाग लिया इससे पूरे प्रदेश में सिन्‍हा परिवार ने य‍ह संदेश दिया कि अभी भी उनकी रानजीतिक रसूख में कोई कमी नही आयी है। ज्ञातव्‍य है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्‍याशी मनोज सिन्‍हा के पराजय हुई इसके बाद मोदी सरकार ने उन्‍हे जम्‍मू कश्‍मीर का उप राज्‍यपाल बना दिया जिससे उनकी राजनीतिक शख्‍सीयत की चर्चा भारत ही नही बल्कि अंतराष्‍ट्रीय स्‍तर पर होने लगा। इसी बीच 2022 के विधानसभा चुनाव में जनपद में सातों सीट पर भाजपा की करारी हार हो गयी जिसे लेकर सिन्‍हा परिवार के शुभचिंतक और समर्थक काफी मायूस हो गये और राजनीति में असहाय महसूस करने लगे। विरोधी भी काफी सक्रिय हो गये। इन्‍ही सब घटनाक्रम के बीच सिन्‍हा परिवार ने अपने पैतृक गांव मोहनपुरवा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया। जिसमे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्‍ना, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री पंकज चौधरी, खेल मंत्री गिरिश चंद्र यादव, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, कैबिनेट मंत्री अनील राजभर, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, अल्‍पसंख्‍यक मंत्री वारिस सहित हजारों वीवीआईपी लोगों ने भाग लेकर यह संदेश दिया कि सिन्‍हा परिवार की राजनीतिक रसूख अभी भी कायम है। उन्‍ही  के इशारे पर गाजीपुर में भाजपा रणनीति बनायेगी।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …