Breaking News
Home / अपराध / पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना में वांक्षित 25 हजार इनामिया सहित दो गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना में वांक्षित 25 हजार इनामिया सहित दो गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग हेतु दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 08/11/2022 को समय करीब 22:20 बजे रात्रि सूचना मिली की थाना रेवतीपुर क्षेत्र अंतर्गत रेवतीपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष रेवतीपुर व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी, कि दो बाइक सवार बदमाश अचानक से आकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए गहमर की तरफ भागने लगे। थानाध्यक्ष रेवतीपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल व स्वाट टीम के, बदमाशो का पीछा किया गया, थानाध्यक्ष गहमर द्वारा कंट्रोल रूम की उक्त सूचना पर रेवतीपुर की तरफ बढ़ते हुए बदमाशो की घेराबंदी का प्रयास किया गया कि, सुहवल-गहमर रोड पर नवली गांव में उक्त बदमाशो को स्वाट, रेवतीपुर व गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेर लिया गया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरे बदमाश सिताराम द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया घायल बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी को निकटतम सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य छानबीन और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1:- अभिषेक उर्फ ​​बंटी पुत्र वंशराज निवासी ग्राम बाला सरसौली, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर उम्र 28 वर्ष।

2:- सीताराम पुत्र स्व0 रामबृक्ष राम निवासी ग्राम सहावलपुर अल्देमऊ सरौदा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र 25 वर्ष।

बरामदगी

2 अदद अवैध देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस, लूट के 30000 रुपए व 1 अदद चोरी की मोटर साईकिल Apache बदमाशो के पास से बरामद की गई।

आपराधिक इतिहास

1- अभिषेक उर्फ ​​बंटी पुत्र वंशराज निवासी ग्राम बाला सरसौली, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर उम्र 28 वर्ष।

1 मु0 अ0 सं0 – 584 / 16 धारा-394,325,411 भादवि थाना मरदह, जनपद गाजीपुर।

2 मु0 अ0 सं0 -39 / 22 धारा-411,419, 420, भादवि थाना मरदह जनपद गाजीपुर।

  1. मु0अ0सं0-41 / 22 धारा-3 / 25 ए एक्ट थाना थाना मरदह, जनपद गाजीपुर।
  2. मु0अ0सं0-01/17 धारा 394,411 भादवि थाना मरदह जनद गाजीपुर।

5.00S.] [5] 22 U/S-382 411 IPC थाना गहमर, जिला गाजीपुर।

  1. मु0अ0सं0-992/2018 धारा-302,394 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
  2. मु0अ0स0-455 / 2018 धारा 307 411, 419, 420,467, 468, 471, भादवि व 25 आयुध अधिक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
  3. मु0अ0सं0-456/2018 धारा 25 व 3 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।
  4. मु0अ0सं0- 32/22 यू/एस 382,411 आईपीसी, धना नंदगंज, जिला गाजीपुर।

10 मु0अ0सं0-468 / 14 धारा 307,394,487, 120बी, भादवि द7 सी एल ए एक्ट थाना सिगरा जनपद वाराणसी।

  1. मु0अ0सं0-487 / 147 धारा 307 नादवि थाना सिगरा जनपद वाराणसी।

12 मु0अ0स0-93/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निगत जनपद वाराणसी।

13 मु0अ0स0-397/16 धारा 307 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।

  1. मु0अ0संघ-398/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपर जनपद गाजीपुर।
  2. मु0अ0सं0-376/16 धारा 302,394,34,411 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर।
  3. मु0अ0सं0-156 / 16 धारा 379 भादवि थाना दुल्लहपर जनपद गाजीपुर।
  4. मु0अ0सं0-128/18 धारा 392,411 भादवि थाना दुल्लहपर जनपद गाजीपुर।
  5. मु0अ0स0-73/18 धारा 394,411 नादवि थाना सादात जनपद गाजीपुर।
  6. मु0अ0सं0-229/18 धारा 394,411 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़।
  7. मु०अ०सं०-72/16 धारा 392 411 भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ़।
  8. मु0अ0स0-198/16 धारा 3(गैगेस्टर एक्ट थाना तरवां जनपद आजमगढ़।

2- सीताराम पुत्र स्व0 रामबृक्ष राम निवासी ग्राम सहावलपुर अल्देमऊ सरौदा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र 25 वर्ष।

आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्‍याशियो के साथ की बैठक, गाइडलाइन से कराया अवगत

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मा0 सामान्य प्रेक्षक अनन्त …