गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला स्थित पशुपतिनाथ स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया। कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश के भविष्य के निर्माता हैं। जिसका प्रारंभ अच्छे संस्कार और शिक्षा से होता है। प्रदेश सरकार ने छात्रों के अध्ययन को सुगम बनाने यह कदम उठाया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) रामबिलास यादव ने कहा कि छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। संस्थापक विजय शंकर राय ने छात्रों से आह्वान किया कि स्मार्टफोन का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाएं।भाजपा नेता राजेश राय बागी ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि स्मार्टफोन व टेबलेट का सदुपयोग शिक्षा में करें तभी उद्देश्य पूरा होगा । प्रबंधक अजयशंकर राय ने भी विचार रखे। इस अवसर पर कालेज के 116 छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का अध्यक्षता सचितानंद राय व संचालन रविशंकर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक जयशंकर राय,पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय,डॉoजयप्रकाश शुक्ल, प्रभारी प्रधानाध्यापक सतेंद्र नाथ पांडेय,दीनबन्धु उपाध्याय,आयुष राय, विभा राय,अनूप यादव ,गुड्डू राय आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / पशुपतिनाथ स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में वितरित हुआ स्मार्ट फोन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …