गाजीपुर। आम आदमी पार्टी गाजीपुर के कार्यकर्ताओ ने जिला कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद बिन्द व किसान प्रकोष्ठ सह सचिव नागेंद्र यादव ने कहा कि लौहपुरूष सरदार पटेल का आजादी के बाद भारत के एकीकरण मे सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। वरिष्ठ आप नेता इमरान खान व जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने कहा कि आज स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय एकता के प्रतीक महान सेनानी देश के पहले उप प्रधानमंत्री व पहले गृहमंत्री थे। किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसूरत यादव व बेचू विश्वकर्मा ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल जी ने सन् 1928 मे हुए बारदोली सत्याग्रह मे किसान आन्दोलन का सफल नेतृत्व करने के कारण वहाँ की महिलाओ ने उन्हे सरदार की उपाधि दी। इस दौरान किसान प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद बिन्द, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिला महासचिव अभयनाथ यादव, बेचूविश्वकर्मा, इमरान खान जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मौर्य, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सलमान सईद उपस्थित थे।
