गाजीपुर। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल कि 147 वीं जयन्ति राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे विचारगोष्ठी आयोजित कर मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रति सरदार पटेल जी के दृढ विचार राष्ट्रभावना के मजबूती के लिए आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को विभिन्न खंड खंड रियासतों को देश के साथ जोड़ने का पुरा योगदान है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सरदार पटेल जी की सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर रहे जो उनके प्रति देश की सच्ची श्रद्धांजलि है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि 1928 मे बारदोली के आंदोलन तथा आजादी के लड़ाई मे सरदार बल्लभ भाई पटेल का विशेष योगदान रहा है। जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के राष्ट्र के प्रति किए गये योगदान के लिए सदैव याद करेगा। इस अवसर पर पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी मे दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, प्रवीण सिंह,अच्छे लाल गुप्ता,अखिलेश राय, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,विष्णु सिंह, गोपाल राय,पंकज राय,कार्तिक गुप्ता,अभिनव सिंह,मुरली कुशवाहा,अजीत सिंह,चंदन बिंद,अजय कुशवाहा,विनोद दूबे सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …