ग़ाज़ीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपने कार्यकाल में किया था और माल गोदाम की स्थापना की थी। जिससे आज रोजाना सैकड़ों गाड़ियां सामान लाद कर अपने गंतव्य स्थान के लिए ले जाते है। मजदूर माल वाहन से समान उतार कर ट्रको पर लादते और उतारते है जिसमें सैकड़ों गरीब मजदूर लगे हुए है इसी से उनकी जीवकापार्जन चलती है मजदूर सिन्हा जी के गुन गाते रहते है। रेलवे विभाग ने स्टेशन के उत्तर साइड बाउंड्री बनवा दिया है लेकिन दक्षिण साइड में जो नेशनल हाइवे की ओर अभी तक बाउंड्री नही बना जिससे छुटा पशु, अवांछिय तत्व आते रहते है उसके साथ ही रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रहे है और पहले से भी किये हुवे है। दक्षिण साइड वाल बाउंड्री बन जाने से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से हुए कब्जा खाली हो जाएगा ।क्षेत्र के लोगो ने बाउंड्री बनाने की मांग रेलवे के उच्चाधिकारियों से की है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …