गाजीपुर। धरतीपुत्र मुलायम सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में सोमवार को मुहम्मदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी हरिद्वार पहुंचे। विधायक मन्नू अंसारी ने चंढी गंगा घाट पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य है कि आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता के अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे जहां पर उन्होने चंढीघाट पर अस्थियो का विसर्जन किया और पूजा-पाठ किया। इस अवसर पर विधायक मन्नू अंसारी ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाजवाद के पुरौधा थे मुलायम सिंह, उन्होने हमेशा गंगा-जमुनी संस्कृति को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया। वह अल्पसंख्यको के हितैषी थे, उनको जब-जब कमल में ताकत मिली तब-तब समाज के गरीब, बेसहारा, किसान, नौजवान, सैनिक, शिक्षक, महिलाएं, कन्याओ, बेरोजगारो आदि सबके हित के लिए कार्य किये। मैं ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि नेताजी को अपने श्रीचरणो में स्थान दें।
