Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में वर्ष 2022-23 के लिए इन्वेस्टर सेरेमनी का हुआ आयोजन

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में वर्ष 2022-23 के लिए इन्वेस्टर सेरेमनी का हुआ आयोजन

गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में वर्ष 2022-23 के लिए इन्वेस्टर सेरेमनी आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक हर्ष राय उपस्थित रहे। अध्यक्षता स्कूल के कोआर्डिनेटर अमित रॉय ने की। प्रबंधक महोदय ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच व स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। हर्ष राय ने बताया कि इन्वेस्टर सेरेमनी एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहां नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएं और जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। जिम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। युवा नेता न केवल मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हैं कि उनकी रणनीतिक योजना, समस्या समाधान संगठनात्मक और संचार कौशल के साथ अंतर कैसे करें। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए सबको सलामी दी। परिषद के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। अमित रॉय ने विद्यार्थियों से कहा कि आप देश के भविष्य हैं। यहां से पढ़ कर कोई राजनीति के क्षेत्र में आएगा, कोई आईएएस बनेगा, कोई आईपीएस बनेगा तो कोई डॉक्टर व इंजीनियर होगा। आगे आप जिस भी क्षेत्र में जाएं अपने साथ अपने परिवार, जिले के साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत मे नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों ने प्रबंधक महोदय एवं स्कूल के प्रबंधतंत्र को उक्त जिम्मेदारी देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया। आलोक राय एव आकांक्षा राय को स्कूल कैप्टन का दायित्व सौंपा गया | अन्य हाउस के कैप्टन  निम्नलिखित हुए -विक्ट्री -(लाल) हाउस के अपर्णा सिंह एवं अभय गुप्ता, विस्डम – (पीला) हाउस के श्वेता वर्मा एवं आनंद राय, र्बेवरी(नीला) हाउस के प्रियान्शी यादव एवं शुभम वर्मा, ऑनेस्टी – (हरा) हाउस के अर्पिता राय एवं शाश्वत राय और स्पोर्ट कैप्टन शिल्पी गुप्ता एवं कुमेल हैदर बने। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनुष्का गुप्ता एवं छात्रा अवनी राय कक्षा सात और छात्र आदित्य कुशवाहा कक्षा सात ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: अंडर 19 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल का अंतिम मैच बलिया और मऊ के बीच

गाजीपुर। उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के …