Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज बांकीखुर्द बाराचंवर में शोकसभा आयोजित कर मुलायम सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज बांकीखुर्द बाराचंवर में शोकसभा आयोजित कर मुलायम सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। काशीनाथ ग्रुप आफ कालेजेज बांकीखुर्द बाराचंवर के परिसर में धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह को शोकसभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। बिरहा सम्राट, पूर्व सभापति उत्‍तर प्रदेश कृषि मंडी समिति, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने नेताजी के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह समाजवाद के धरोहर थे। उन्‍होने आजीवन समाजवाद के रास्‍ते पर चलकर जो मुकाम बनाया वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है। नेताजी के ऐतिहासिक फैसलों ने भारतीय राजनीति की दिशा व दशा बदल दी। नेताजी ने रक्षा मंत्री रहते हुए इतिहासिक फैसला लिया कि जो सैनिक देश की रक्षा करते हुए बार्डर पर शहीद हो जाते हैं उनका शव उनके परिजनों के पास उनके पैतृक गांव भेजवाया जायेगा। इस फैसले से पूरे देश में शहीदों का सम्‍मान और बढ़ा तथा शोक संतप्‍त शहीद के मां-बाप व पत्‍नी को अपने लाल को आखिरी बार दर्शन को भी मौका मिला इसके लिए नेताजी हमेशा याद किये जायेंगे। नेताजी ने अपने कार्यकाल में कन्‍याओं को समाज में सम्‍मान दिलाने के लिए कन्‍या विद्या धन दिया। साइकिल दिया, और बेरोजगारों को बरोजगारी भत्‍ता देकर देश में बेरोजागारी भत्‍ता देने वाला यूपी पहला प्रदेश बना। उन्‍होने लोकगीत गायकों व कलाकारों का उत्‍साहवर्धन के लिए यश भारती पुरस्‍कार का शुभारंभ किया। नेताजी ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, किसानों के आकस्‍मिक मृत्‍यु पर सहयोग राशि आदि सैकड़ों ऐसी योजनाएं चलायी जैसे दुखों का पहाड़ टूटने के बाद गरीब परिवार इस योजना के सहारे मुख्‍य धारा में शामिल हुआ। नेताजी ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया जिसमे अल्‍पसंख्‍यक, व्‍यापारी, कर्मचारी, शिक्षक सभी लोग शामिल हैं। काशीनाथ यादव ने कहा कि नेताजी के प्रति सच्‍ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके बताये हुए रास्‍ते पर चलकर समाजवाद को और मजबूत किया जाये। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जहूराबाद विधानसभा प्रभारी जयहिंद यादव, संचालन बुनेला यादव ने किया। शोकसभा में सपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव, राधेश्याम यादव, मंगला यादव, स्‍वामी नाथ सिंह, लालजी यादव, प्रबंधक संजय यादव, अमित कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, जगदीश, राजेश यादव, रविंद्र यादव, रामसागर यादव, रियाज चेयरमैन आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …