Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पंचायत नही बनने से नंदगंज का विकास हो रहा है बाधित

नगर पंचायत नही बनने से नंदगंज का विकास हो रहा है बाधित

ग़ाज़ीपुर।शहीदों की धरती नन्दगंज नगर पंचायत बनाने कि मांग समाज सेवी ठाकुर प्रवीण कुमार सिंह उर्फ लव सिंह ने की हैं। उन्होंने ने कहा कि बरहपुर ग्राम सभा में स्थित नंदगंज बाज़ार को आबादी के हिसाब से नगर पंचायत बनाने कि मांग सालों से हो रही है कुछ साल पहले एक मंत्री ने भी मांग किया था।परन्तु आज तक नंदगंज बाज़ार को नगर पंचायत नहीं बनाया गया जिसके कारण बाजार में हमेशा गंदगी के साथ गंदा पानी लगा रहता है कई बार -बार समाचार पत्रो के माध्यम से प्रशासन और शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक कोई बड़े अधिकारयों के कान पे जू नहीं रेंगी । श्री लव सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बरहपुर ग्राम सभा में स्थित नंदगंज बाज़ार को नगर पंचायत बनाया जाए ताकि लोगों को अपने घरों का गंदा पानी बहवाने में आसानी हो और तरह तरह कि सुविधा बाज़ार वासियों को मिलने लगेगी । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बन जाने से जहां बरहपुर ग्राम सभा के लोगो को सुविधा मिलेगी वहीं सरकार के राजस्व को फायदा पहुंचेगा।जिस से नंदगंज बाज़ार बरहपुर ग्राम सभा का पैसा राज्यव विभाग में जाएगा। ज्ञात हो कि उप जिला अधिकारी सैदपुर ने लगभग 30 साल पूर्व ही नंदगंज को नगर पंचायत बनाना चाहते थे आबादी व यहां का कारोबार देख कर क्यू कि नन्दगंज क्षेत्र में स्थित चीनी मिल शराब फैक्ट्री पंखा फैक्ट्री दाल मिल आदि कई फक्ट्रियां यहां स्थित है बरहपुर ग्राम सभा में ही इंडस्ट्रियल है परन्तु नंदगंज को एक पूर्व प्रधान कि नासमझी ने नगर पंचायत नहीं बनने दिया। जिसकाअफसोस जनता को आज भी है ।ठाकुर प्रवीण सिंह उर्फ लव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति बताया कि नंदगंज बाज़ार नगर पंचायत बनाने के लिए वे लगे हैं जल्द ही सबंधित उच्याधिकरियो से बात करेंगे। और आगे कहा कि आबादी के हिसाब से भी बरहपुर ग्राम सभा में कोई परेशानी नहीं होगी नगर पंचायत बनाने में ।नगर पंचायत बन जाने से जहा इन दुकानदारों के साथ ही बाज़ार में रहने वाले घर के लोगों को सहूलियत भी होगी।तो वहीं लोगों को सुविधा भी मिलने लगेगी।नंदगंज बाज़ार के दुकानदारों को सुविधा कुछ नहीं है पर हर साल सुविधा के नाम पर दुकानदारों से जिला पंचायत कि तरफ से हर साल पैसा लिया जाता हैं। जिस से दुकानदारों मै प्रशासन के प्रति नाराज़गी है। ज्ञात हो कि बाज़ार में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक आदि तथा इंटर कॉलेज व महाविद्यालय व बच्चों के इंग्लिश मीडियम स्कूल भी है। इसी तरह बरहपुर ग्राम सभा के नंदगंज में स्थित है दर्जनों बैंक स्कूल , सरकारी अस्पताल आदि है। उनके परिवार के लोग भी नंदगंज बाज़ार में रहते है जो बरहपुर ग्राम सभा अंतर्गत हैं। इसी बाज़ार से रोज़ लाखों कि खरीदारी करते हैं परन्तु सुविधा न होने के कारण कुछ लोगो ने अपना परिवार नंदगंज से 20 किलो मीटर दूर गाजीपुर तो कुछ बनारस शिफ्ट कर दिया है। श्री लव के साथ ही नंदगंज वासियो ने प्रशासन और शासन से शहीदों की धरती नन्दगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …