गाजीपुर। सिद्धि रिद्धि होमियो क्लीनिक नंदगंज के डॉक्टर दुर्गेश कुमार सिंह की देख -रेख में इंटरनेशनल प्राइड आई वी एफ रिसर्च टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर भोजूबीर कि ओर से निःशुल्क परामर्श कैम्प 10बजे से 2 बजे तक लगाया गया।डॉक्टर आशीष कुमार सिंह सीनियर काउंसलरऔर डॉक्टर शालिनी मिश्रा द्वय द्ववारा लोगों को विधिवत तरीके से समझया गया।इससे लोगो बहुत प्रसन्ता थी।उसमें शिवम गुप्ता,सर्वेश सिंह,रूपेश ,प्रधान प्रतिनिधि कुश सिंह,लालमडी सिंह ,केदारनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
