Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नरवर गांव की घटना में मृतकों को सपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

नरवर गांव की घटना में मृतकों को सपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय समता भवन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में कल मरदह थानांतर्गत नरवर गांव में आयोजित काशी दास पूजा के आरंभ होने के पुर्व गाड़ रहे पूजा का बांस चक्रवाती हवा की वजह से हाईटेंशन तार से छू जाने के कारण रविन्द्र यादव उर्फ कल्लू यादव, छोटेलाल उर्फ छोटू यादव,गोरख यादव,अमन यादव की हुई ह्रदय विदारक मौत पर शोक व्यक्त किया गयाऔर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इस घटना को अत्यंत दुखदाई बताते हुए कहा कि इस घटना से पूरा जनपद मर्माहत है। इस घटना ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र के लोग पीड़ा में हैं। इस दुख की घड़ी में पूरी की पूरी समाजवादी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का काम करेगी। उन्होंने इस अवसर पर जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद एवं यथा संभव सहयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुर्व सांसद जगदीश कुशवाहा,पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद,पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, रविन्द्र प्रताप यादव,अरूण कुमार श्रीवास्तव, आत्मा यादव,रविन्द्र प्रताप यादव, बिन्दू बाला बिंद,विभा पाल ,वंश बहादुर कुशवाहा, अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा,सुरेन्द्र यादव, देवनाथ कुशवाहा,कमलेश यादव,सुग्गू यादव ,प्रभु नाथ राम ,विजय शंकर यादव, सुनील यादव, रामाशीष यादव,द्वारिका यादव, इंद्रजीत कुशवाहा, अशोक कुमार,पवन यादव, नरेंद्र यादव, रमेश गोंड आदि उपस्थित थे। इस श्रृद्धांजलि सभा का संचालन जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

11 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.05.2025 …