गाजीपुर। सपा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी को पत्रक सौंपा गया वही अभिनव सिंह ने बताया कि रौजा ओवरब्रीज पर आवागमन से कुछ ऐसी घटनाए हो चुकी है जिसके कारण दोनो साइड में कुछ उचाई लिये हुए साइडर जाली की परम आवश्यकता है। गत दिनों कई व्यक्तियों का गिरने के कारण उसकी मृत्यु हो चुकी है ऐसी घटनाए पुनः होने की सम्भावना की स्थिति बनी रहती है। ऐसी स्थिति में जनहित में दोनो साइडर की सुरक्षा आवश्यक है। अतः आपसे अनुरोध है कि जनहित को ध्यान मे रखते हुए रौजा ओवरब्रीज के दोनो साइडरों पर सुरक्षा कवच बनाने हेतु जालीदार साइड लगवाने की कृपा करें। पूर्व की कुछ घटनाओं की छायाप्रति संलग्न है। इस मौके पर अलका अग्रवाल, संजय यादव, संतोष अग्रवाल रजनीश मिश्रा रामबिलास यादव विक्की यादव मोहन रावत गुड्डू राम आदि उपस्थित रहे।
