गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर में अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के महाभारत में एक बार फिर जनता को स्वकर में बड़ी राहत मिली है। बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए स्वकर की दर को घटाते हुए एक फिर अपने राजनैतिक रसूख का परिचय दिया है। बुद्धवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने पत्रकारो को बताया कि स्वकर में अधिशासी अधिकारी ने जो क्रमश: 30 पैसा, 25 पैसा व 15 पैसा वर्गफीट 0 से लेकर 9 मीटर तक की सड़को पर स्थित भवनो के लिए स्वकर निर्धारित किया था उसे कल की बोर्ड की बैठक में सभासदो के बहुमत से उसकी स्वकर की दर को फिर से घटाते हुए 20 पैसा, 15 पैसा व 10 पैसा कर दिया गया है। 9 मीटर तक के चौड़े मार्ग पर स्थित भूमि और भूखंडो के लिए 10 पैसा प्रति वर्ग फीट निर्धारण किया गया था उसे घटाकर 8 पैसा प्रतिवर्ष किया गया है। बोर्ड में कचहरी पर अर्बन प्लाजा और पार्किंग आदि पांच विकास योजनाओ के लिए फिर से विचार विमर्श कर किसी अन्य जगह पर भूमि चिन्हित करने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया है। बोर्ड की बैठक में वर्ष 2025-26 की अनुमानित आय 474205000 रूपया और अनुमानित व्यय 473450000 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का वास्तविक आय 37480631986 रूपया व वास्तविक व्यय रूपया 34198946900 रूपया सदस्य गणो द्वारा सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। उन्होने कहा कि सीवर के चल रहे निर्माण कार्य और जल निगम के लापरवाही से गाजीपुर की जनता त्रस्त हो गयी और नारकिय जीवन व्यतित कर रही है, जो सड़क और नाली शहर की तहस-नहस हो गयी है उसकी पूरी जिम्मेदार जल निगम है। इस अवसर पर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सभासद अनीता देवी, गुंजन यादव, सभासद अशोक मौर्या, मीनू मौर्या आदि लोग उपस्थित थे।
