Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गायत्री शक्तिपीठ में मौन साधन व व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण संपन्न

गायत्री शक्तिपीठ में मौन साधन व व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण संपन्न

गाजीपुर। गायत्री शक्तिपीठ के दिव्य प्रागंण में चल रहे दो दिवसीय मौन साधना एवम् व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण का सोमवार को आत्म सुधार व समाज सुधार के संकल्प के साथ समापन हुआ। प्रशिक्षण में 24 शिविरार्थियों ने भाग लिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में शिविरार्थियों ने योग, ध्यान, यज्ञ के साथ ही मौन व्रत से उत्पन्न ऊर्जा के अनुभव को प्राप्त किया वही शिविरार्थियों को समाज के भटके, हतोत्साहित एवं लक्ष्य से भटके युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने की जिम्मेदारी से अवगत कराया। वाराणसी से पधारे मार्गदर्शक एवं प्रशिक्षक विद्याधर मिश्रा व वृजेश कुमार ने कहा कि आज कि समाजिक परिस्थितियां युवाओं को सही मार्गदर्शन के स्थान पर दिग्भ्रमित वातावरण उत्पन्न कर रही है युवा सही एवं गलत के बीच उचित मार्ग को चुनने में स्वयं को असहाय सा महसूस कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण आत्म बोध, आत्म विश्वास एवम् दृढ़ इच्छाशक्ति का अभाव है। मौन साधना एवम् व्यक्तित्व परिष्कार प्रशिक्षण के माध्यम से शिविरार्थियों द्वारा 36 घण्टे के मौन साधना, आत्म विवेचना एवं आत्म सुधार व परिष्कार के साथ आत्म बल की ऊर्जा को जगाया। मौन साधना करते हुए आत्म विकार दूर करने से ही जीवन बेहतर हो सकता है। परमपूज्य गुरुदेव युग ऋषि पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य के इक्कीसवीं सदी उज्ज्वल भविष्य के सपने को साकार करने का एक मात्र रास्ता संयमी युवा, स्वावलंबी युवा, अनुशासित युवा, राष्ट्र भक्त युवा,आत्म बल से परिपूर्ण एवम् जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आत्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण युवा ही हैं। आगे कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विकट एवं डरावनी क्यों न हों आप अपनी आत्मा ऊर्जा के प्रकाश, अनुशासन एवम् आत्म बल के द्वारा परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाना ही आपके जीवन का वास्तविक लक्ष्य होना चाहिए। समापन सत्र् क्षितिज श्रीवास्तव के ओजस्वी संगीत से हुआ। प्रशिक्षण की व्यवस्था मुख्य ट्रस्टी सुरेन्द्र सिंह ने किया। समापन सत्र् पर माधव कृष्ण, ओमनरायण राय, मारुति राय, विजय श्रीवास्तव, अभिषेक राय, गौरीशंकर राय, देवेन्द्र सिंह, वृजेश कुमार, मदन मोहन शर्मा, मनोज जायसवाल, नीतू राय सहित अन्य साधक मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमजेआरपी स्कूृल गाजीपुर के छात्र-छात्राओं का सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में रहा उत्कृष्ठ प्रदर्शन

गाजीपुर। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं व 10वीं का परीक्षाफल घोषित हुआ जिसमें एम0जे0आर0पी0 पब्लिक …