गाजीपुर। सरजू राय मेमोरियल पीजी कालेज और डालिम्स सनबीम गांधीनगर के प्रबंधक हिमांशु राय पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में पूरा देश भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। आतंकवादियों के खिलाफ जिस तरह से सिंदूर अभियान चलाकर सैकड़ों आतंकवादियों को खत्म कर भारत के जाबाज सैनिकों ने दुनिया में संदेश दिया है कि भारत की सेना का पराक्रम के सामने कोई भी आतंकवादी संगठन और देश टिक नही सकता है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी एक दूरदर्शीय नेता हैं, इन्होने भारतीय सेना को जिस तरह से आधुनिक और तकनीकी युद्ध के उपकरणों से सुसज्जित किया है आज उसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं। भारतीय सेना के तकनीकी को देखकर महाशक्तियां भी आज चकित हैं। जिस तरह से डिफेंस सिस्टम सुदर्शन ने दुश्मन के देश मिसाइल और ड्रोन के आक्रमण को ध्वस्त किया है यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। युद्ध में फाइटर जेट राफेल ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सेना के मिसाइलों ने पाकिस्तान के एफ-16 व 17 को धूल चटा दिया है। हिमांशु राय ने कहा कि आज पूरा देश भारतीय सेना और पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। सेना में गाजीपुर के जवानों का एक स्वर्णीम इतिहास है, परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद, महावीर चक्र विजेता रामउग्रह पांडेय, का बलिदान आज सबकी जुबां पर है यहां का हर युवा सीमा पर जाकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।
