Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मंडलायुक्‍त वाराणसी ने कलेक्‍ट्रेट गाजीपुर के विभिन्‍न पटलों का किया निरीक्षण, जीसी लिपिक को लगाई फटकार

मंडलायुक्‍त वाराणसी ने कलेक्‍ट्रेट गाजीपुर के विभिन्‍न पटलों का किया निरीक्षण, जीसी लिपिक को लगाई फटकार

गाजीपुर! मंडलायुक्त वाराणसी  एस. राजलिंगम ने जनपद गाजीपुर भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अपर उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, जिला सचिवालय, अभिलेख कक्ष (माल) का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान अपर उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय कक्ष मे पुराने पेडिंग केसो को जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया तत्पश्चात जिला सचिवालय पहुचकर उन्होने जी सी लिपिक शम्भु कुमार से सबसे पुरानी विभागीय कार्यवाही  तथा उनसे सम्बन्धित अनुपालन आख्या की जानकारी ली, अनुपालन आख्या प्रस्तुत न करने तथा कर्मचारियों के सर्विस बुक अद्यतन न पाये जाने पर स्पष्टिकरण का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने विभिन्न पत्रावलियों को चेक किया जिसमे कुछ न कुछ कमिया पायी गयी।  उन्होने  निर्देश दिया कि  कार्यालयीय कार्यों में इस प्रकार की उदासीनता व लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार इस तरह की लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सभी पटलों के रजिस्टर  अद्यतन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी आवश्यक रजिस्टरों, अभिलेखों एवं दस्तावेजों को अद्यतन रखें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन देना प्राथमिकता है, और यदि कोई कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह या उदासीन पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर उप जिलाधिकारी चन्द्रशेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, डिप्ट कलेक्टर आशुतोष कुमार, एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन

ग़ाज़ीपुर। पहाड़पुर कलां के समीप उतरौल गांव के निवासी हाफिज इसरार अहमद (55)का ह्रदय गति …