Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गरीब और कमजोर लोगों को मिले वक्फ संपत्तियों का लाभ- दिलीप पटेल

गरीब और कमजोर लोगों को मिले वक्फ संपत्तियों का लाभ- दिलीप पटेल

गाजीपुर। वक्फ सुधार संशोधन विधेयक 2025 अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समाज के निराश्रित, गरीब महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों,के जीवन में उन्नति एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह  सुधार संशोधन वक्फ सम्पतियों के बेजा इस्तेमाल पर जहां रोक लगाएगा वही वक्फ सम्पतियों की सुरक्षा को भी मजबूत करेगा।यह बात आज भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर “अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद” कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कही उन्होंने कहा कि यह सुधार संशोधन 2025 मुस्लिम समाज के गरीब महिलाओं,अनाथ बच्चों तथा सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पालन पोषण मे सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ सम्पतियों का लाभ समाज के गरीब व कमजोर लोगों को मिलना चाहिए लेकिन मुस्लिम समाज के ही कुछ बड़े लोग स्वयं हित मे अवैध रूप से प्रयोग करने लगे इस तरह से  वक्फ बोर्ड मे भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया।और आज वक्फ बोर्ड आम गरीब मुसलमान भाइयों के हितो पूरा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी और अन्य नीजी सम्पतियों के आलावा लगभग 5000 से ज्यादा अल्पसंख्यक (मुस्लिम) समाज की सम्पत्ति भी वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलिप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने तीन तलाक को समाप्त कर महिलाओं के सम्मान को सुरक्षित किया वहीं आवास,गैस कनेक्शन,राशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेद भाव समाज के हर वर्ग को दिया है। पसमांदा, बोहरा व गरीब मुसलमान जिनको वक्फ सम्पतियों का कोई लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे लोगों को लाभ देने के लिए वक्फ सुधार संशोधन विधेयक 2025 लाया गया है‌। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम 2013 मे धारा 40 जोड़ देने के बाद से वक्फ को असीमित अधिकार मिल गया जिससे पारदर्शिता का अभाव हो गया। और बोर्ड ने सरकारी और गैर सरकारी सम्पतियों पर कब्जा करने का काम किया। उन्होंने सच्चर कमेटी की सच्चाई पटल पर रखते हुए कहा कि 2006 मे यह रिपोर्ट आई जिसने स्पष्ट कहा कि 80% वक्फ की सम्पत्तियोंं पर अवैध कब्जा है। तथा कमेंटी ने यह भी कहा कि शिक्षा और सेवा मे मुस्लिमो की स्थिति देश में अनुसूचित जाति और जनजाति से भी ज्यादा खराब है लेकिन 2006 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने इनके लिए क्या किया यह विचारणीय है। सिर्फ कांग्रेस व विपक्ष के लोग मुस्लिमों में भाजपा का भय पैदा करते रहे और वोट बैंक के रुप में आपका उपयोग करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं 2047 तक देश विकसित भारत बने तो उसमें उनका लक्ष्य है कि देश के हर नागरिक का उत्थान हो, देश का हर क्षेत्र का विकास हो तभी देश विकसित भारत बन सकता है। उन्होंने कहा कि ओवैसी और खडगे जैसे लोगों का भी वक्फ की संपत्ति पर अवैध कब्जा है इससे वह विचलित है, लोगों को भड़काने का काम करने लगे है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब वक्फ की संपत्ति का डाटा पोर्टल पर अपलोड होगा उस पर सम्पतियों का ब्यौरा व आय दर्ज होगी ,इससे प्राप्त पैसा निराश्रित लोगों के काम आएगा। बोर्ड पारदर्शी व प्रशासनिक क्षमता के साथ काम करेगा। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि वक्फ बोर्ड जब अपने मूल उद्देश्य से हटकर काम करने लगा,तब इसमें सुधार की अध्यक्षता महसूस हुई।विपक्ष इस विधेयक के प्रति समाज में भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। तब वक्फ सुधार संशोधन 2025 के औचित्य पर समाज के सच्चे और सजग  प्रहरियों की जन जागरण की यह जिम्मेदारी बढ गई है।इस अधिनियम से जिन लोगों को बरगलाया जा रहा है वह लोग इससे परिचित हो इसके सत्यता को परखे और पहचाने। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी ने आभार धन्यवाद व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्ज्वलित कर वंदेमातरम् गायन से हुआ। संवाद का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिद्दीकी उर्फ सन्ने ने किया। संवाद मे प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, प्रो शोभनाथ यादव,अभिनव सिन्हा, कार्यक्रम संयोजक अखिलेश कुमार सिंह, सहसंयोजक सुरेश बिन्द, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता, सुहेल अहमद, दानिश वरा,फरहत जहां, मिसबाहुद्दीन, मासूम हैदर, फैजान खान, श्यामराज तिवारी, सोहेल खान, जमालुद्दीन खान, गुड्डन, सब्बर हसन, आसिफ, बाबर ,असगर अली, मिस्बाह उल हक, रहमान ,मुजीबुर्रहमान सहित अन्य मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश के अधिकारी और पुलिस हैं निरंकुश- सपा विधायक वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता …