गाजीपुर। राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी की चौथी पुण्यतिथि शास्त्री नगर कार्यालय पर मनाई गई। उपस्थित वक्ताओं ने चौधरी अजीत सिंह के कृतित्व पर प्रकाश डाला और किसानों का मसीहा बताया उन्हें जो भी पद मिला सरकार में रहे या विपक्ष में रहे उन्होंने किसानों की हित के लिए आवाज निरंतर उठाते रहे और उन्होंने इस दिशा में काफी प्रयास किया और परिणाम भी मिले इस अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया और वक्ताओं ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। आज उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में प्रदेश सचिव जितेंद्र नाथ राय जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव महामंत्री, रामबोद यादव वरिष्ठ नेता बलिराम यादव, हरिनारायण सिंह एडवोकेट श्रीसतनारायण सिंह यादव सतीश चंद्र यादव योग एवं काफी मात्रा मेंकार्यकर्ता मौजूद रहे. सब ने अपना चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किया. और उनसे प्रेरणा लेकर किसानों के हित में देश के हित में सदैव अपना भूमिका अदा करते रहने का संकल्प भी लिया.
