गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के चिकित्सकों ने युवक का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके उसकी जान बचायी जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है। हास्पिटल के प्रबंधक शुभम ने बताया कि अगस्त पांडेय उम्र 24 वर्ष ग्राम सेमरी जिला बक्सर के निवासी हैं। 30 अप्रैल को उन्हे गंभीर अवस्था में हमारे हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि इनके किडनी में स्टोन है। इसके बाद चिकित्सकों ने मरीज का दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक आपरेशन किया। मरीज स्वस्थ्य है और अपने घर चला गया। उन्होने बताया कि गापीनाथ हास्पिटल में कम कीमत पर अच्छा इलाज होता है। और बिहार के निकट होने के चलते सीमावर्ती बिहार के जनपदों में यह हास्पिटल काफी लोकप्रिय है। उन्होने बताया कि इस हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त ऑपरेशन होता है इसके अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों का ट्यूमर, हार्निया, पथरी, अपेंडिक्टस, हाइड्रोसिल व बवासीर आदि का मुफ्त आपरेशन होता है। आयुष्मान कार्ड धारकों का यूरोलाजी विभाग में किडनी में पथरी और प्रोस्टेट का निशुल्क आपरेशन होता है। उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त कुल्हा, और घुटने का प्रत्यारोपण होता है। जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, पैटाइशी बच्च्े के पैर का टेढ़ापन, बोन ट्यूमर, फैक्चर, बच्चेदानी का ऑपरेशन एवं स्त्री संबंधित सभी रोगों का मुफ्त इलाज होता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8576968080 पर संपर्क कर सकते हैं।
