गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के कोठवा गांव में सोमवार देर रात अज्ञात दरिंदों ने 50 वर्षीय दृष्टिहीन साधु रामनगीना यादव की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। साधु गांव की एक आटा चक्की के बाहर सोए हुए थे, जहां रात के अंधेरे में उन पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक बचपन से ही दोनों आंखों से अंधे थे और मंदिर में पूजा-पाठ कर, गांव में भिक्षा मांगकर जीवन यापन करते थे। कुछ माह पहले मां की मौत के बाद वे अकेले रहने लगे थे। हत्या के वक्त आटा चक्की का मालिक अंदर सो रहा था। चीख-पुकार सुनकर जब वह बाहर निकला तो साधु खून से सना मृत पड़े थे। गांव में चीख-पुकार मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है।
