गाजीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई युवती की मौत क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है वही मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है! मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। जंगीपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की शादी 2014 में मऊ जनपद के गोकुलपुरा गांव निवासी सर्वजीत सिंह की बेटी ज्योति सिंह हुई थी दोनों से एक पुत्र और एक पुत्री हुए थे! रविवार की देर रात अचानक ज्योति की तबीयत बिगड़ गई इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया!ज्योति के पिता सर्वजीत सिंह ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उनका दामाद अभिषेक सिंह शादी होने के कुछ दिनों तक तो सब ठीक ठाक चला बाद में अभिषेक पैसे गाड़ी और मोबाईल की माँग करने लगा मना करने पर वह आए दिन ज्योति को मारता पिटता था और जान से मारने की धमकी भी देता था!पड़ोसियों ने बताया की रविवार की रात भी अभिषेक और ज्योति के बीच कहां सोनी सहित मारपीट हुई थी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है! मृतका के पिता की शिकायत पर अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दिया गया है कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
