ग़ाज़ीपुर। सदर विधानसभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन कचहरी पर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सदर विधानसभा की बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा प्रस्ताव के साथ साथ विरोध किया गया और साथ ही पार्टी द्वारा निर्देशित पी डी ए चर्चा कार्यक्रम को और आगे कराने पर विस्तार से विचार किया गया। बैठक में विधायक जै किशन साहू ने कहा कि वर्तमान सरकार में नौजवान बेरोजगार घूम रहा है नौकरी मांगने पर सरकार सिर्फ लाठी दे रही है। उन्होंने जाति जनगणना के घोषित होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को और इंडिया गठबंधन के नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी नेताओं के बहुत पुराने संघर्षो के कारण और बार बार ये मांग करने के दबाव में सरकार को झुकना पड़ा है। बैठक में विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने कहा कि विधानसभा के सभी नेता, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता आने वाले दिनों में मतदाता सूची में छूटे नाम बढ़ाने और गलत नाम कटवाने के लिये वोटर लिस्ट का गहन जांच कर लें। पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि पूरा देश ये चाहता है कि इस हमले के ज़िम्मेदार पाकिस्तान से भारत सरकार कड़ी करवाई करते हुए बदला ले जिससे फिर कभी भविष्य में ऐसी घटना नही हो पाए। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चल रहे पी डी ए चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा में पुनः तेज चलाना है। इस बैठक में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक बिंद, प्रदेश सचिव सुशील जायसवाल, जगत मोहन बिंद, सूरज राम बागी, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य डॉ समीर सिंह, कन्हैया यादव, विजय शंकर यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रभुनाथ राम, रामदरस वनवासी, कमलेश बिन्द, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बिंद, नगर महासचिव बॉबी चौधरी, जोनल प्रभारी उदय नारायण यादव, पंकज यादव ज़ि पं स, सेक्टर प्रभारी राधेश्याम यादव, खुर्रम अली, जितेंद्र कुमार भारती, शेर अली राईनी, तेज नारायण यादव, नीतीश खरवार, अवधेश यादव, सेक्टर पर्यवेक्षक आदित्य यादव, दिनेश यादव, राकेश यादव, छन्नू यादव, गोपाल जी गुप्ता, युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सुखपाल यादव, विधानसभा सचिव केदार पाल,सूरज खरवार, प्रधान रामज्ञान यादव, बूथ प्रभारी अजीत राम, घुरहू बिन्द और महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल, अनिता यादव, अरुण कुमार, मो. इलियास, तनवीर अहमद तथा प्रवीण यादव आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव अंजनी गौरव ने किया।
