गाजीपुर। मिलावटी सोने के गहने गिरवी रखकर लोन लेने के मामले में यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा तूलापट्टी ग्राम ब्राह्मणपुरा थाना करंडा के मैनेजर ने दो लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। बैंक प्रबंधक सुभाष कुमार रजक ने बताया कि 24 अप्रैल को रमाकांत सिंह कुशवाहा पुत्र सुबेदार सिंह कुशवाहा निवासी चकमोलना नोनहरा गाजीपुर ने दो लाख 12 हजार और अभय सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी चकमुकुंद बरतर गाजीपुर ने 13 अप्रैल 2023 को 90 हजार रुपये का गोल्ड लोन स्कीम के तहत लोन लिया था। बैंक द्वारा जब गिरवी रखे गये गहनो की जब जांच करायी तो वह काफी मिलावटी व कम कीमत के मिले। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
