Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शुभ लगन के अवसर पर अनुक्ता होण्डा ने बम्पर ऑफर का किया ऐलान

शुभ लगन के अवसर पर अनुक्ता होण्डा ने बम्पर ऑफर का किया ऐलान

गाजीपुर। अनुक्‍ता होण्‍डा रौजा मऊ रोड रजदेपुर में शादी विवाह के शुभ लगन पर जनपदवासियों के लिए बम्‍पर ऑफर का ऐलान किया है। अनुक्‍ता होण्‍डा के निदेशक राहुल राय ने बताया कि लगन के शुभ अवसर पर जनपदवासियों के लिए अनुक्‍ता होण्‍डा ने बम्‍पर ऑफर का ऐलान किया है जिसमे होण्‍डा बाइकों की खरीद पर 10 हजार रुपये की नकद छूट मिल रही है। होण्‍डा स्‍कूटर के खरीद पर तीन वर्ष की सर्विस और मेंटेनेंस फ्री होगी। उन्‍होने बताया कि अनुक्‍ता होण्‍डा ने बाइक और स्‍कूटर खरीदने की फाइनेंस सुविधा को और सुविधाजनक बनाते हुए अब बिना डाउन पेमेंट के केवल आधार कार्ड और बैंक पासबुक पर बाइकों का फाइनेंस हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए 8303712501, 8303712502 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लंबित पत्रावलियों को लेकर डीएम ने रोका जिला प्रोबेशन अधिकारी का वेतन

गाजीपुर। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग अन्तर्गत …