Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट परि‍सर और विकास भवन कार्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट परि‍सर और विकास भवन कार्यालय का किया निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय,परिसर एवं विकास भवन के समस्त कार्यालयो एवं पटलो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यलय मे साफ-सफाई एवं फाईलो को व्यवस्थित ढंग से रख रखाव का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आज जनता दर्शन के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला सचिवालय का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न कार्यालयो के पटलो का जायजा लिया। उन्होने पृथक-पृथक समस्त पटलो, फाईलो का रख-रखाव, साफ-सफाई, लाईट, इनवर्टर एवं जनरेटर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, की व्यवस्था को देखा। तत्पश्चात विकास भवन पहुच वहां के समस्त कार्यालयो एवं पटलो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास भवन मे विद्युत वायरिंग बेतरतीव ढंग से होने के कारण उन्होने उसे सही कराने का निर्देश दिया। विकास भवन मे कार्यालय एवं परिसर मे साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रशन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश  दिया कि  अधिकारी एवं पटल सहायक नियमित रूप से कार्यलय पहुचे एंव जनता की सुनवाई करें। पटलो पर फाईलो  का निश्चित समयावधि में निस्तारण करा दिया जाय जिससे कोई भी व्यक्ति परेशान न हो सके। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेंट एंव विकास भवन मे विद्युत वायरिंग  एवं बिल्डिंग मे कुछ कमियां पायी गयी है उसे उसे दुरूस्त कराने का भी निर्देश दिया गया है। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, सालिक राम, जिला विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला सूचना अधिकारी राकेश यादव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीडब्‍ल्‍यूडी के विकास कार्यो को लेकर डीएम की अध्‍यक्षता में हुई बैठक

गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में बनाये जाने वाले नए मार्गाे एवं पूर्व निर्मित …