गाजीपुर। यूपीएससी परीक्षा में जिले के मनीष कुमार का चयन हुआ है। मनीष कुमार को यूपीएससी की परीक्षा में 748वां मिला है। मनीष के चयन से मनिहारी ब्लाक के चकमूलक पोस्ट सिखड़ी में खुशी का माहौल है। मनीष ने बैंग्लुरु से बीटेक कर एमबीए की पढ़ाई की है। उनके पिता कमला सिंह यादव लखनऊ के सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुये हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बधाई दी है।