Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मनीष कुमार का यूपीएससी परीक्षा में हुआ चयन, मिला 748वां रैंक

मनीष कुमार का यूपीएससी परीक्षा में हुआ चयन, मिला 748वां रैंक

गाजीपुर। यूपीएससी परीक्षा में जिले के मनीष कुमार का चयन हुआ है। मनीष कुमार को यूपीएससी की परीक्षा में 748वां मिला है। मनीष के चयन से मनिहारी ब्‍लाक के चकमूलक पोस्‍ट सिखड़ी में खुशी का माहौल है। मनीष ने बैंग्‍लुरु से बीटेक कर एमबीए की पढ़ाई की है। उनके पिता कमला सिंह यादव लखनऊ के सचिवालय में संयुक्‍त सचिव के पद से सेवानिवृत्‍त हुये हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने बधाई दी है।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आशा बहु कमीशन के चक्कर में निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में करवा रही हैं प्रसव

ग़ाज़ीपुर। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि देवकली और करंडा ब्लॉक में कार्यरत अधिकांश …