Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पहलगांव में मारे गयें निहत्‍थे नागरिको को भाजपा नेता आदित्‍य सिंह नेतृत्‍व में दी गयी श्रद्धांजलि

पहलगांव में मारे गयें निहत्‍थे नागरिको को भाजपा नेता आदित्‍य सिंह नेतृत्‍व में दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता आदित्‍य सिंह के नेतृत्‍व में आनंद भवन रविंद्रपुरी में शोकसभा आयोजित की गयी जिसमें पहलगांव में मारे गये निहत्‍थे पर्यटको को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और घायलो को शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने के लिए प्रार्थना की गयी। आदित्‍य सिंह ने कहा कि आतंकवाद समाज और मानवता के लिए कलंक है, यह घटना अत्‍यंत ही निंदनीय है। पूरे देश को पीएम मोदी पर भरोसा है, इस बार आर-पार की लड़ाई होगी। देश से आतंकवाद और आतंकी दोनो के समूल नाश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर भाजपा नेता आनंद सिंह ने कहा कि यह घटना निंदनीय और कायरतापूर्ण है, आतंकियो द्वारा मासूम नागरिको पर हमला करके उनकी हत्‍या करना मानवता के लिए कलंक है। देश इसका जरूर जबाब देगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वक्फ व्यवस्था में विसंगतियों को भाजपा ने किया है दूर- मीना चौबे

गाजीपुर। वक्फ सुधार (संशोधन) विधेयक 2025,भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करने के …