गाजीपुर। के एल इंटरनेशनल स्कूल, सकरा जैतपुरा में नए शैक्षणिक सत्र का भव्य शुभारंभ हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का संचार हो गया है। विद्यालय के प्रबंधक, माननीय डॉ वीरेंद्र यादव जी ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है।डॉ. यादव ने जोर देते हुए कहा कि विद्यालय का पाठ्यक्रम वर्तमान समय की आधुनिक शिक्षा की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे यहाँ के बच्चों को शहरी क्षेत्रों के समकक्ष शिक्षा प्राप्त हो सके। विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों की भारी चहल-पहल देखी जा रही है, जो विभिन्न नई और रोचक गतिविधियों में पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। उनकी ऊर्जा और सीखने की ललक विद्यालय के सकारात्मक माहौल को और भी जीवंत बना रही है।ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा को सुलभ बनाने के के एल इंटरनेशनल स्कूल के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है। यह पहल न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक होगी, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करेगी। विद्यालय का यह प्रयास निश्चित रूप से क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा।
