Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / समाजवादी पार्टी ने मनाया “स्वाभिमान- स्वमान समारोह”

समाजवादी पार्टी ने मनाया “स्वाभिमान- स्वमान समारोह”

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर 8 अप्रैल 2025 को सपा कार्यालय समता भवन गाज़ीपुर पर “स्वाभिमान- स्वमान समारोह” का आयोजन किया गया। सपा  जिलाध्यक्ष गाजीपुर गोपाल सिंह यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब के सम्मान में एक सप्ताह तक कार्यक्रमों को आयोजित कर जन जन को लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा। आज आज महंगाई, भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिससे आम जनता परेशान और बेहाल हो चुकी हैं। 2027 में समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाकर आम जनता को न्याय और उनका अधिकार दिया जाएगा।संचालन महासचिव कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम समाजवादी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लल्लन कुमार  के तत्वावधान में आयोजित हुआ और दोनों लोगों ने सबका आभार व्यक्त किया। सर्वश्री विधायक सदर जै किशन साहू जी,पूर्व जिलाध्यक्ष गण सपा सुदर्शन यादव,डा. नन्हकू यादव, मुन्नीलाल राजभर, सुशील जायसवाल, केसरी यादव ,मुन्नन यादव, सदानंद यादव, भारत यादव, आलोक कुमार ,रीता विश्वकर्मा ,राजेश यादव, शेर अली रायनी, अभिषेक कुशवाहा, अमित ठाकुर, भारत यादव विभा पाल, डॉ सीमा यादव, शौर्या सिंह,बिंदु बाला बिन्द, ममता यादव, अख्तर भाई रवि प्रकाश संत संतोष यादव जितेंद्र कुमार भारती शेर अली रानी रामकुमार राम अरविंद विश्वकर्मा पवन कुमार सग्गू रामाशीष तिलक प्रधान अजय कुमार जय नारायण दया दास, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सक्षम गाजीपुर के तत्वाधान में 600 मरीजो को हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण

गाजीपुर।  सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर …