Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रामनवमी पर जंगीपुर नगर पंचायत में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रामनवमी पर जंगीपुर नगर पंचायत में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

गाजीपुर। जंगीपुर नगर पंचायत में सोमवार को रामनवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रीराम माता जानकी हनुमान जी और मां भारती की भव्य झांकियां शामिल रहीं!भगवा झड़े से पूरा नगर राममय वातावरण में हो गया था! शोभायात्रा प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर से प्रारंभ होकर नगर के लावा मोड़ यादव मोड़ गांधी आश्रम मोड़ इस्लामिया स्कूल नगर पंचायत कार्यालय कृषि उत्पादन मंडी समिति होते हुए राम जानकी पोखरा तक निकाली गई! हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और युवाओं के जोश ने आयोजन को शानदार बना दिया डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। राम जानकी पोखरा पर प्रसाद वितरण किया गया और धार्मिक झांकियों के साथ साहसिक करतब भी दिखाए गए। आयोजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जंगीपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहीं! इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह लालजी गुप्ता सभासद मुकेश गुप्ता सभासद राहुल गुप्ता विवेकानंद पांडेय हेमन्त कुमार पांडेय विनोद वर्मा संजय गुप्ता गुरुदयाल वर्मा जितेंद्र शर्मा राजू चौरसिया अभिनव जायसवाल मन्नू राजभर सुनील कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे! कार्यक्रम के अंत में मां काली मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर की महिलाओ सहित पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व प्रसाद ग्रहण किया!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: गेहूं खरीद एवं फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए किसानो को जागरूक करें लेखपाल- डीएम

गाजीपुर! जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वाद, गेहूं खरीद एवं …