गाजीपुर। वक्फ बिल संसोधन विधेयक मोदी सरकार कल बुद्धवार को संसद में पेश करेगी। विपक्ष के नेता इस बिल को लेकर काफी हमलावर हो गये हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान कि समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के बाद अब सपा के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव ने कहा कि वक्फ संसोधन बिल देशहित में नहीं है। इसमे विपक्ष के नेताओं के सुझाव का बिलकुल ध्यान नही रखा गया है। सरकार वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है। समाजवादी पार्टी गंगा-जमुनी संस्कृति की रक्षा करने के लिए वक्फ बिल का विरोध करेगी।
