Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर बनीं 31वें प्रादेशिक रोवर्स एवं रेंजर्स समागम 2025 में चैंपियन टीम

पीजी कालेज गाजीपुर बनीं 31वें प्रादेशिक रोवर्स एवं रेंजर्स समागम 2025 में चैंपियन टीम

गाजीपुर। भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर प्रदेश के 31वें प्रादेशिक रोवर्स एवं रेंजर्स समागम 2025 का आयोजन प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस समागम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की चैंपियन टीम के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के रोवर्स एवं रेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार पुनः प्रदेश विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ ही स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की टीम को स्टेट चैंपियन घोषित किया गया। विजेता टीम के महाविद्यालय आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस आयोजन में प्रदेश भर से आए रोवर्स और रेंजर्स ने विभिन्न गतिविधियों जैसे मार्च पास्ट, कैंप फायर, क्विज, लोकगीत, लोक नृत्य और सामाजिक सेवा से संबंधित प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें पीजी कालेज गाजीपुर की टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित की। रोवर्स दल ने सेकंड स्टोरी परेड, मार्च पास्ट झांकी में प्रथम स्थान, कलर पार्टी, प्राथमिक चिकित्सा रोल प्ले में द्वितीय स्थान, और वर्दी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, रेंजर्स टीम ने रोल प्ले व्याख्यान, टेंट पिचिंग, और वर्दी में प्रथम स्थान, प्राथमिक चिकित्सा नाटक और ध्वज शिष्टाचार में द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा, मार्च पास्ट, क्विज, लोकगीत और लोक नृत्य में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर गाजीपुर की रोवर्स और रेंजर्स टीम को दोनों श्रेणी में पीजी कालेज की टीम प्रथम घोषित किया गया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की रोवर्स टीम को प्रदेश में सर्वाधिक 240/500 एवं रेंजर्स टीम ने 245/500 अंक प्राप्त कर चैम्पियन घोषित किया गया था। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “भारत स्काउट एवं गाइड, उत्तर प्रदेश के 31वें प्रादेशिक रोवर्स एवं रेंजर्स समागम 2025 में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की चैंपियन टीम के रूप में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के रोवर्स एवं रेंजर्स ने एक बार फिर प्रदेश विजेता बनकर हम सभी का गौरव बढ़ाया है। विजेता होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से रोवर्स एवं रेंजर्स की दोनों टीमों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” यह समागम युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए रोवर्स और रेंजर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतकर अपनी उत्कृष्टता और समर्पण को सिद्ध किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने विजेता स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समागम के समापन के बाद विजेता टीम का गाजीपुर लौटने पर महाविद्यालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया। छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और उत्साह के साथ टीम का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अजीत कुमार सिंह ने भी हर्ष व्यक्त किया। विजेता टीम के लिए अपने संदेश में उन्होंने कहा, “रोवर्स और रेंजर्स की दोनों टीमों ने अपनी मेहनत और लगन से यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता पूरे महाविद्यालय और जिले के लिए गर्व का क्षण है।”

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …