गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा द्वारा चौत्र नवरात्रि के दृष्टिगत थाना गहमर क्षेत्रांतर्गत माँ कामाख्या धाम मन्दिर पर मंदिर कमेटी के सदस्यों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा मंदिर/मेला परिसर का भ्रमण किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सेवराई को निर्देश दिया कि मेडिकल टीम की व्यवस्था 24 घण्टे सुनिश्चित रहेगी। साथ ही एक खोया- पाया कैम्प होना अनिवार्य रहेगा। उन्होने मन्दिर के आस-पास के दुकानदारों को निर्देशित किया कि सभी दुकानो पर सामानों का रेट एक मुल्य होना चाहिए, तथा दुकानदारों के सामने एक पानी का घड़ा अवश्य रखे जिससे की श्रद्धालुओ को प्यास लगे तो पानी पी सके। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि मन्दिर परिषर के अन्दर एवं बाहर तथा पार्किग स्थल पर उचित मात्रा में पानी की टंकी उपलब्ध रखी जाय एवं धाम के परिसर में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर सी0सी0टी0वी कैमरा अवश्य लगायी जाय तथा पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर सी0सी कैमरा लगायी जाय। नवरात्री त्यौहारो में भीड़ भाड़ ज्यादा होती रही है जिससे आप पहले से ही मन्दिर परिषर में प्रवेश हेतु महिला एवं पुरुष की लाइन अलग-अलग कतारो में बना दिया जाय जिससे की मन्दिर के अन्दर भीड़ भाड़ न हो सके। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मां कामाख्या माता के दर्शन कर पूजा अर्चन किया। पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सभी पार्किंग स्थलो एवं दुकानदारो में लगाये गये वायर एवं लटके तारो आने जाने वाले रास्तो को पूर्ण रूप से चेक कर लिया जाय की किसी तरह का लूज कनेक्शन तो नही है की दशा में उसे ठीक करायी जाय। सभी दुकानों एवं पार्किंग स्थलों फायरफॉक्स की व्यवस्था रखी जाय। इस दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर चौत्र नवरात्रि/मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए तथा भीड़-भाड़ मैनेजमेंट के लिए पार्किंग स्थल और बैरिकेड्स बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सेवराई, क्षेत्राधिकारी जमानियां व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
