गाजीपुर। सुरेश कुमार 33/11 KV S/S दिलदारनगर ई लोकेश कु0 लोक उपखण्ड अधिकारी जमानियाँ/दिलदारनगर ,धनन्जय कु0 बिन्द T.G II (विद्युत ) दिलदारनगर रितेश कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार (निविदा कर्मी), अनूप सिंह (निविदा कर्मी) ,राज किशोर (निविदा कर्मी),रामनरायन (निविदा कर्मी) के उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बाबत ग्राम बहुअरा मे पश्चिम मुहल्ला मस्जिद के पास जब चेंकिग टीम के द्वारा विद्युत कनेक्शन का कार्य़ प्रारम्भ किया गया उसी दौरान गाँव के अराजक तत्वो जिसमे शाजीद खान,शाहीद खान,खुर्शीद खान व तनु खान व अन्य लगभग 40 अज्ञात लोगो के द्वारा राजस्व अभियान को रोका गया व गाली गलौज देते हुए अचानक विद्युत टीम पर हमला किया गया तथा सरकारी दस्तावेज को फाड़कर सरकारी कार्य मे बांधा उत्पन्न किया गया जिसमे शाजीद खान ,शाहीद खान, खुर्शीद खान तनु खान तथा अन्य अज्ञात लोगो द्वारा मुझे व उपखण्ड अधिकारी लोकेश कुमार लोक को गाली गलौज देते हुए अचानक से हाथा पाई करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी गयी उसी समय बीच बचाव करने आये रितेश कुमार सिंह व धनन्जय कुमार बिन्द को उक्त लोगो द्वारा मारा व पीटा गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/2025 धारा 191(2),115(2),352,351(3),324(4),132,221 बीएनएस बनाम शाजीद खान,शाहीद खान,खुर्शीद खान व तनु खान व अन्य लगभग 40 अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचना। विवेचना प्रचलित है।
