Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ताओं ने फूंका सपा सांसद का पुतला, दिया पत्रक

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ताओं ने फूंका सपा सांसद का पुतला, दिया पत्रक

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाज़ीपुर संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सांसद समाजवादी पार्टी रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका गया तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से संबंधित पत्रक सौंपा गया। इस संदर्भ में गर्वजीत सिंह ने बताया कि हाल ही में राज्यसभा सांसद  रामजीलाल सुमन (समाजवादी पार्टी) ने भारत के महान सनातनी योद्धा, वीर राजपूत सम्राट महाराणा सांगा जी को संसद में “गद्दार” कहकर न केवल उनके गौरवशाली इतिहास का अपमान किया, बल्कि पूरे सनातनी समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है। इस अपमानजनक टिप्पड़ी से समस्त क्षत्रिय समाज भी आक्रोशित है। महाराणा सांगा न केवल राजस्थान बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए वीरता, त्याग और धर्मनिष्ठा का प्रतीक रहे हैं। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध अपने जीवनकाल में अनेकों युद्ध लड़े और राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर किया। ऐसे वीर पुरुष को “गद्दार” कहना न केवल ऐतिहासिक तथ्यों का अनादर है बल्कि राजपूत समाज और समस्त सनातन धर्म के अनुयायियों का अपमान भी है। यह टिप्पणी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग है, जो कि राष्ट्र के प्रतिष्ठित नायकों का अपमान कर सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास है। साथ ही, यह आईपीसी की धारा 153A, 295A एवं 505(2) के अंतर्गत विभिन्न समुदायों के मध्य वैमनस्य उत्पन्न करने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला अपराध भी है। उन्‍होने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन के इस अपमानजनक बयान की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही कर उचित दंड प्रदान किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी राष्ट्र के महान विभूतियों का इस प्रकार से अपमान करने का दुस्साहस न कर सके।, 3. संसद में इस तरह की अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणियों पर प्रतिबंध लगाने हेतु सख्त नियम लागू किए जाएं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …