Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर समाप्त, हजारों हुए लाभान्वित – प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव कुमार सिंह (बंटी)

रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर समाप्त, हजारों हुए लाभान्वित – प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव कुमार सिंह (बंटी)

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर गाजीपुर में चल रहे रोटरी क्लब गाजीपुर के रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के आज अंतिम दिन शाम 05:00 बजे तक दिव्यांग जनों को निःशुल्क उपकरण बांटा गया | आज शिविर के अंतिम दिन पूर्वाहन 11:00 बजे माता सावित्री सिंह व उनके दोनों सुपुत्र रो० सानंद सिंह तथा रो० आनंद सिंह, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, रो० सुमन सिंह, रो० विनीता सिंह प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह की अगुवाई में उपकरणों का वितरण कार्य आरम्भ किया गया। आज अंतिम दिन शाम 05:00 बजे शिविर का विधिवत समापन किया गया| इस समापन समारोह के सत्यदेव इंटरनेशनल कॉलेज के कार्यरत सभी स्टाफ, कर्मचारी, वालंटियर, सत्यदेव नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे | इस दौरान श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर से डॉ० पुरुषोत्तम के नेतृत्व में आयें सभी सत्रह सदस्यों का पुष्पहार पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया | अपने अनुभवों को साझा करते हुए डॉ० पुरुषोत्तम ने बताया कि रोटरी क्लब गाजीपुर द्वारा आयोजित यह शिविर मेरे जीवनकाल का अब तक सबसे बढ़िया शिविर रहा है | यहाँ आने से पहले हमें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में सेवा करने का अवसर हमें मिलने वाला था | इस अविस्मरणीय शिविर के लिए मैं प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह की जितनी भी तारीफ करूँ वो कम है २४ घंटे रात दिन वो लगातार हमारे साथ ३ दिन रहे व साथ ही को-चेयरमैन रो० डॉ०सानंद सिंह ,रोटरी अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल एवं रोटरी क्लब के सभी सदस्यों, सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व इनरव्हील क्लब और रोटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ,। रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने कहा मैंने अपने वचनबद्धता के अनुरूप इस शिविर से किसी भी लाभार्थी को निराश नहीं किया और जरूरत के हिसाब से सभी को उपकरण दिए गए कोई भी लाभार्थी खाली हाथ वापस नहीं गया |  रोटरी क्लब द्वारा इस तीन दिवसीय शिविर में लगभग 1572 लाभार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया | आवश्यकता के अनुसार लाभार्थियों को उपकरण दिया गया | अकेले 432 ट्राईसाइकिल बांटा गया | इस शिविर के लिए छह ट्रकों में भरकर सहायक उपकरण लाया गया था | श्री सिंह पूरे सत्य देव इंटरनेशनल कॉलेज  के प्रिंसिपल चंद्रसेन तिवारी अमित रघुवंशी समेत सभी टीचर और स्टाफ की भूरी भूरी प्रसंशा की और अंगवस्त्रम बुके देकर सभी का सम्मान किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन में रो० आनंद ने रोटरी इंटरनेशनल और रोटरी क्लब गाजीपुर के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में बताया | उन्होंने बताया कि इस शिविर न केवल गाजीपुर जनपद के दिव्यांग लाभन्वित हुए है अपितु आस-पास के जनपदों तथा बिहार के बक्सर के भी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है ,और उन्होंने प्रोजेक्ट चेयरमैन की खुल कर तारीफ की ,उन्होंने कहा कि संजीव भैया ने आज पुनः इस प्रोजेक्ट के माध्यम से रोटरी व हम सब का मान बढ़ाया है , उनकी तारीफ के लिए शब्द नहीं। आज के समापन दिवस दिन शिविर में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० पुरुषोत्तम, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो० विनीता सिंह, रो० सानंद सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० सुमन सिंह, रो० सैयद जीशान जिया, रो० संजर नासिर, रो० संतोष कुमार वर्मा, रो० अरविन्द कुमार, रो० संजय राय सहित इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह के अतिरिक्त रोटरेक्ट क्लब कोऑर्डिनेटर राजा हुसैन गोपाल, सक्षम, काम्देश्वर, सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्राचार्य चंद्रसेन तिवारी, अमित रघुवंशी, दिग्विजय उपाध्याय, आवेश कुमार, शिवांगी सिंह, श्रेया सिंह, रोली त्रिपाठी, तेजप्रताप सिंह, अजय कुमार यादव, अजित सिंह, राजकुमार त्यागी, डॉ० रोहित सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …