Breaking News
Home / अपराध / दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता की हत्या

दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता की हत्या

गाजीपुर। कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत इब्राहिमपुर डिहवा गांव की मुसहर बस्ती में दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई जिसे परिजनों द्वारा आत्महत्या का रूप दिया गया। इब्राहिमपुर डिहवा गांव की 24 वर्षीय अंशिका का शव 17 मार्च को फंदे पर लटकता मिला सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उन्होंने बताया कि अंशिका की शादी 2 वर्ष पहले आजमगढ़ के मेहनाजपुर में दीपक पुत्र रामसुख के साथ हुई थी शादी के बाद से ही परिजनों द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी जिसे लेकर अंशिका के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से भी की थी लेकिन दोनों पक्षों की रजा मंदी पर उसे ससुराल भेजा गया जहां 17 मार्च को अंशिका की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया अंशिका के पास एक साल का बेटा दिव्यांश है इस बारे में प्रभारी निरीक्षक भुडकुडा शैलेश कुमार मिश्रा से पूछने पर उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पति ससुर सास देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राज्‍य महिला आयोग सदस्‍य गीता बिंद ने की जनसुनवाई, आगनबाड़ी केन्द्र बबेड़ी का किया निरीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान …