गाजीपुर। होली के ठीक पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। जनपद स्तर पर इसका लाईव प्रसारण जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जखनियां बेदी राम, जिलाध्यक्ष भाजपा सूनील सिंह, की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे देखा व सुना गया। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारीगण एवं उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के समाप्ति के उपरान्त जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतिकात्मक चेक जनप्रतिनिधियो द्वारा प्रदान किया गया जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जन सामान्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा विशेष कर महिलाओं, बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की है जिसमे एक उज्ज्वला योजना भी है जिसके तहत आज महिलाओ को निःशुल्क गैस सिलिण्डर दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता से किये गये वादे के अनुरूप वर्तमान मे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वर्ष मे 02 गैस सिलेण्डर निःशुल्क दिया जा रहा है। इस योजना मे मुख्य रूप से दूर दराज के क्षेत्रो के गरीब परिवारो पर ध्यान केन्द्रित कर उन्हे इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जखनियां विधायक बेदी राम एंव जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह ने उपस्थित लोगो को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही उज्ज्वला योजना की सराहना की। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने होली एवं रमजान माह की शुभकामना देते हुए अपने सम्बोधन व्यक्त किया। उन्होने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी उज्ज्वला योजना की शुरूआत 01 मई 2016 को बलिया जिले से की गयी थी। उन्होने कहा कि पहले महिलाएं लकड़ी व उपला पर खाना बनाती थी जिसमे अधिक समय लगने के साथ उनके स्वास्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता था इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने इस योजना की शुरूआत की यह योजना निरन्तर 09 वर्षो से चल रही है। उन्होने बताया कि जनपद मे वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में (अक्टूबर 2024से दिसम्बर 2024 तक) कुल 1,95,556 लाभार्थियो के खाते में सब्सिडी का अन्तरण किया गया तथा द्वितीय चरण (जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक) अद्यतन 97,778 लाभार्थियों द्वारा गैस की रीफिल प्राप्त कर ली गयी है।
