Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में ‘आरोहण 2.0 फेस्टिवल’ का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में ‘आरोहण 2.0 फेस्टिवल’ का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर: महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में आयोजित तीन दिवसीय ‘आरोहण फेस्टिवल’ का शानदार शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो0 डॉ आनंद मिश्रा और उप प्रधानाचार्य  प्रो डॉ नीरज पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, छात्र और विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। फेस्टिवल के दौरान कई सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियाँ आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को अपनी कला और कौशल को दिखाया। तीन दिन तक चलने वाला यह आयोजन कॉलेज की शैक्षिक और सांस्कृतिक दृष्टि को और भी ऊंचा करने का काम करेगा। प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा ने कार्यक्रम के उद्घाटन पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “यह आयोजन हमारे कॉलेज की शिक्षा और सांस्कृतिक धरोहर को प्रकट करने का एक मंच है।”इस फेस्टिवल के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल शैक्षिक, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध होने का अवसर मिलेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर …