गाजीपुर। बाराचवर विकास खंड में ग्राम लट्ठूडीह स्थिति सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के बच्चों ने महा शिवरात्रि के एक दिन पूर्व भगवान शंकर के पवित्र मंदिर मुहम्मदाबाद स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं कारों स्थित कामेश्वर धाम में साफ सफाई एवं पूजन अर्चन किया ।छात्रों का कहना था कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों के अंदर मंदिर एवं उसके आसपास साफ सफाई के प्रति जागरूकता आए। कल महा शिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में काफी भीड़ रहेगी तो इस सफाई अभियान से हमारा उद्देश्य है कि लोगों के अंदर जागरूकता उत्पन्न हो। बच्चों ने अपनी संगीत कला का प्रदर्शन करते हुए शिव तांडव स्त्रोत का गायन किया ।सोमेश्वर नाथ महादेव के मुख्य पुजारी पंडित अभिषेक ने बच्चों की इस नेक पहल की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।उन्होंने कहा कि बच्चों से सभी श्रद्धालुओं को सीखने की जरूरत है। मुख्य रूप से डालिम्स सनबीम स्कूल के उपप्रधानाचार्य अमित रॉय, शिक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज राम नारायण राय, विजय लक्ष्मी यादव ,म्यूजिक इंचार्ज सुशील राय अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।