गाजीपुर। टेरी (TERI), पी०जी० कालेज, ग़ाज़ीपुर के सभागार में “फ्रॉम कॉलेज टू कॉर्पोरेट” टॉपिक पर वर्कशॉप का आयोजन आईटी क्षेत्र की कंपनी “ फ्रेशेर्सटाक डिजिटल सोल्यूसंस” के द्वारा आयोजित किया गया| कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा के एमसीए एवं बीसीए के छात्रों ने भाग लिया| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के तकनीकी ज्ञान में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा प्रदान करना था| कार्यक्रम का शुभारंभ फ्रेशेर्सटाक डिजिटल सोल्यूसंस की संस्थापक प्रिया त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, टेक्निकल हेड, फ्रेशेर्सटाक डिजिटल सोल्यूसंस एवं संस्थान के सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ| संस्थान के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता , उ०प्र० जनपद के छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु इस क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रदान करने वाली कंपनियों को संस्थान में आमंत्रित कर छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान करने हेतु सदैव प्रयारत हैं| विनय त्रिपाठी, टेक्निकल हेड, फ्रेशेर्सटाक डिजिटल सोल्यूसंस ने फ्रॉम कॉलेज टू कॉर्पोरेट कार्यक्रम के तहत छात्रों को जॉब पाने या स्टार्टअप के लिए जानकारियां प्रदान की| कम से कम कोडिंग में चैट जीपीटी (Chat GPT) की तरह अपना आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल बनाने के तरीके को बताया, जिसका छात्रों ने हैंड्स आँन भी किया| सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने बताया की रोजगार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन छात्रों हेतु लाभदायी होते हैं| कार्यक्रम का संयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, डा० दिनेश सिंह के द्वारा किया गया| उन्होंने फ्रेशेर्सटाक डिजिटल सोल्यूसंस का जनपद में आकर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया| कार्यक्रम का संचालन डा० अमित प्रताप के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में डा० अजातशत्रु सिंह, डा० अभिषेक सिंह, सुभाषचन्द्र गुप्त, आदि उपस्थित रहे| इस कार्यक्रम से छात्रों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल बना हुआ है और सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया|
