Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी प्रतिनिधि ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण, जमानिया-धरम्‍मरपुर सेतु के संदर्भ में अधिकारियो को दिये आवश्‍यक निर्देश

एमएलसी प्रतिनिधि ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण, जमानिया-धरम्‍मरपुर सेतु के संदर्भ में अधिकारियो को दिये आवश्‍यक निर्देश

गाजीपुर। जमानियां क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित जमानिया-धरम्मरपुर सेतु, बरुइन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि प्रदीप पाठक ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जमानिया-धरम्मरपुर सेतु का निरीक्षण करते हुए प्रदीप पाठक ने सेतु की दरारों और कमजोर सरिया का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की। सेतु निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार निरंजन ने बताया कि सेतु को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। दूसरी ओर, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सेतु की दरारों और टूट-फूट को लेकर स्पष्ट जवाब देने से कतराते दिखे, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। निरीक्षण के दौरान ओवरलोड वाहनों के कारण सेतु को होने वाले नुकसान पर चर्चा हुई। प्रदीप पाठक ने पुलिस और तहसील प्रशासन को ओवरलोड वाहनों के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग CD 1 संतोष कुमार,तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, कोतवाल अशेष नाथ सिंह, पीडब्ल्यूडी जेई चंदन राय,अमित नागवंशी, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, दयाशंकर यादव,तारकेश्वर वर्मा‚संदीप बिंद , प्रधानगण बरूईन, दिल्लाचावर,गायघाट‚ अमृतेश मिश्रा, अवधेश सिंह,देव प्रकाश सिंह मंटू,सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: 6 करोड़ के फर्जीवाड़े में मुख्‍तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गिरफ्तार, गये जेल

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के साला अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम …