Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एक शाम इश्तियाक़ ग़ाज़ीपुरी के नाम, बोले प्रोफेसर आनंद मिश्रा- व्यक्तित्व की पहचान दिलाती है अच्छी लेखनी

एक शाम इश्तियाक़ ग़ाज़ीपुरी के नाम, बोले प्रोफेसर आनंद मिश्रा- व्यक्तित्व की पहचान दिलाती है अच्छी लेखनी

गाजीपुर। यूसुफ़पुर-मोहम्मदाबाद नगर की प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्था ए के इंटरनेशनल स्कूल में ख़ाक फाउंडेशन की जानिब से ग्लास्गो स्कॉटलैंड से तशरीफ लाए मशहूरो मारूफ शायर इश्तियाक़ अहमद के नगर आगमन के अवसर पर शनिवार 15 फ़रवरी 2025 को एक शाम इश्तियाक़ ग़ाज़ीपुरी के नाम अज़ीमुश्शान मुशायरा शीर्षक के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें इश्तियाक़ ग़ाज़ीपुरी की नई किताब ” सहर सितारा” का विमोचन भी किया गया पूर्वांचल के वरिष्ठ शायरों कवियों ने इस अवसर पर अपनी रचनाओं, शायरी, कविताओं के माध्यम से खूब समाँ बांधा। स्कूल की डाइरेक्टर कहकशाँ बेगम ने शमा रौशन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद फैय्याज़ अंसारी द्वारा ख़ाक यूसुफ़पुरी की नाते पाक पेश की गई और इरशाद जनाब ख़लीली ने इश्तियाक़ ग़ाज़ीपुरी का इस्तक़बालिया पेश किया एवं उनके ऊपर एक मक़ाला पढ़ते हुए उनकी अदबी ख़िदमात का तफ़्सीली जाएज़ा पेश किया। मुख्य अतिथि ग़ाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आनंद मिश्रा ने अपने उदबोधन में कविता और शायरी के प्रति अपने लगाव को दर्शाते हुए कहा कि अच्छी लेखनी किसी भी व्यक्ति को हमेशा के लिए पहचान दिलाती रहती है! विशिष्ट अतिथि नगर के चेयरमैन रईस अंसारी ने कविता के माध्यम से कहा कि समाज में बड़े भाई का महत्वपूर्ण स्थान है जो अपने इच्छाओं की तिलांजलि देकर एक बाप की तरह अपने छोटे भाईयों की परवरिश करता है! इसके बाद आए हुए सभी शायरों/कवियों को स्कूल के चेयरपर्सन नेहाल अहमद ख़ान की तरफ़ से अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में उस्ताद शायर आबिद सलेमपुरी की सदारत में शायरों और कवियों ने अपने कलाम पेश करके ख़ूब वाहवाही लूटी जिनमें ख़ास तौर से बनारस से आये हुए अज़फ़र बनारसी, दानिश इक़बाल बनारसी, आक़िब बनारसी, अनिल प्रवक्ता, ग़ाज़ीपुर से तशरीफ लाए हन्टर ग़ाज़ीपुरी, समर ग़ाज़ीपुरी, ख़ालिद ग़ाज़ीपुरी, बादशाह राही, शमीम ग़ाज़ीपुरी के अलावा मुकामी शोअरा डॉ सय्यद ज़फ़र असलम, डॉ राशिद रब्बानी, आसी यूसुफपुरी, सी पी सुमन, आकिब सलेमपुरी, आरिफ़ चुटकी, सरवर मोहम्मदाबादी, आमिर फ़रहत, इरशाद जनाब ख़लीली, चंचल यूसुफपुरी, अनु चंचल, वकील अरक़म ने अपने कलाम पर खूब दादो तहसीन और तालियाँ बटोरीं। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित श्रोताओं में आसाम से तशरीफ लाए डॉ अख्तर हुसैन डॉ एजाज़ हुसैन, अतीक़ अहमद, आलोक मिश्रा, शम्सा बेगम, शगुफ्ता यासमीन, राणा जहाँ, नौशाद अंसारी, फ़ैसल ख़ान, नावेद खान, रेयान, रजनीश राय, मोती, आलमगीर अंसारी, इज़हार अंसारी, डॉ वसीम अख्तर, साबिर कुरैशी, साजिद अंसारी, इसरार अंसारी, कैफ अंसारी, रियाज़ समाजसेवी, नूर आलम, मैरी, अनीस अंसारी, सिराज, ताबिश, वसीम, ज़ाहिद , आदिल, बबलू, यावर इत्यादि के साथ साथ ए के इंटरनेशनल स्कूल, इंडिया कूल एवं इंडियन अलमीरा के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इरशाद जनाब ख़लीली ने किया। अध्यक्षता आबिद सलेमपुरी ने किया अंत में नेहाल अहमद ख़ान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राज्‍य महिला खो-खो प्रतियोगिता गाजीपुर प्रथम, रायबरेली दितीय

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वाधान में राज्य महिला आमंत्रण खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन …