Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्री बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को इनफोकस एजुकेशन एंपावरमेंट समिति ने किया सम्मानित

प्री बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को इनफोकस एजुकेशन एंपावरमेंट समिति ने किया सम्मानित

गाजीपुर। जनपद में विगत कई वर्षों से शिक्षार्थियों के सेवा में तत्पर इनफोकस एजुकेशन एंपावरमेंट समिति ने कक्षा दसवीं व 12वीं के सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों का प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित किया था, जिसका रिजल्ट आज समिति ने आउट किया। रिजल्ट जानने की उत्सुकता दूर-दराज से आये परीक्षार्थी उत्साह पूर्वक इंतजार करते दिखे। आज अपराह्न 2:00 बजे समिति ने अपनी सक्रिय सदस्यों के साथ उद्याज मॉडर्न स्कूल गहमर में परीक्षार्थियों की मौजूदगी में परीक्षा फल घोषित किया। प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी संतुष्ट दिखे। तरह के परीक्षा के आयोजन से तैयारी का आकलन करने में आसानी हुआ कि अभी तैयारी कितनी शेष बाकी है। घोषित परीक्षा फल के अनुसार प्रथम पुरस्कार शगुन सिंह, द्वितीय पुरस्कार अमृत सिंह व तृतीय पुरस्कार अंकित यादव को मिला। इस मौके पर उत्कृष्ट अंक पाने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि इनफोकस एजुकेशन सोसाइटी जिस तरीके से बच्चों के भविष्य को निखारने में तत्परता दिखाते रहे हैं इससे छात्रों को अपना भविष्य निखारने में सहजता होती है। एजुकेशनल सोसाइटी के डायरेक्टर सोमप्रभ सिंह ने कहा कि मुख्य परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को आत्म मंथन व आत्म चिंतन करना चाहिए। जिसके लिए समिति द्वारा आयोजित प्री बोर्ड के साथ कई तरह की परीक्षाओं से विद्यार्थियों के मनोबल में काफी वृद्धि होती है। विद्यार्थी सहज महसूस करते हैं एवं सटीक आकलन निकालने में उन्हें आसानी होती है कि अभी परीक्षा की तैयारी कितनी शेष है। इस तरह के परीक्षा के आयोजन से विद्यार्थियों में उत्साह एवं आत्मविश्वास बना रहता है। इस परीक्षा को लेकर अभिभावकों में भी सकारात्मक माहौल बना रहता है। परीक्षा को संपन्न कराने में उद्याज मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील सिंह, समरेश सिंह, निरंजन यादव, ऋषभ सिंह, रोहित सिंह, विजय सिंह आदि का विशेष योगदान है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …