गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अष्टभुजी कालोनी,बड़ी बाग ,बवेड़ी, शिवपूजन नगर कालोनी, सरैय्या छावनी लाईन,बंशीबाजार और ददरी घाट मे कायस्थ समाज के लोगों से सम्पर्क कर लंका मैदान मे आयोजित दिनांक 23 मार्च को आयोजित वृहद कायस्थ समागम कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। अष्टभुजी कालोनी में स्थित मुकेश कुमार श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री सुबोधकांत सहाय तथा बतौर विशिष्ट अतिथि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज और पुर्व मुख्य सचिव एवं जनपद के पुर्व जिलाधिकारी रहे आलोक रंजन जी के साथ-साथ महासभा के तमाम राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की उपेक्षा से कायस्थ समाज आजिज आ चुका है। पिछलो दो तीन दशकों से लगातार बतौर साजिश सियासी दल हमारे नेतृत्व को मिटाने और हमारे समाज की उपेक्षा कर रहे है । उन्होंने कहा कि देश का यह पहला मंत्रीमंडल है जो कायस्थ विहीन है। उन्होंने कायस्थ समाज के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी के बाद देश को नई दिशा दिखाने का काम कायस्थ समाज के महापुरूषों ने किया लेकिन राजनीतिक दलों की घोर उपेक्षा के चलते कायस्थ समाज आज सियासी दुनिया में हाशिये पर है। सियासी दल हमारी उदारता और खामोशी का बेजा फायदा उठा रहे है। देश का कायस्थ समाज अब खामोश रहने वाला नही है। अब वह अपनी ताकत के बल पर घोर उपेक्षा करने वाले राजनीतिक दलों को सबक सिखाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हम नही चेते तो इसका परिणाम आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा ।कायस्थ समाज इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी एकता और ताकत का प्रदर्शन करेगा। इस बैठक मे मुख्य रूप से चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।
