गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल जखनियां में प्रिंसिपल और टीचरों की आवश्यकता है। प्रबंधक आमीर अली ने बताया कि डालिम्स सनबीम स्कूल जखनियां के लिए प्रिंसिपल जिसके पास एमए, बीएड या एमएड की डिग्री हो और पांच वर्ष के कार्य का अनुभव हो। टीचरों के लिए बीए, डीएलएड, बीटीसी, बीएड, सीटीईटी, टीईटी की डिग्री हो और कार्य का कम से कम दो वर्ष का अनुभव हो। इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी तक अपना बायोडेटा ईमेल आईडी dalimsssunbeamjkn@gmail.com पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9415280786, 7572006586 पर संपर्क कर सकते हैं।
