Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज स्कूल में अपार आईडी मेले का किया गया आयोजन

शाहफैज स्कूल में अपार आईडी मेले का किया गया आयोजन

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में अपार आईडी के प्रति जागरूकता बढ़ाने व अभिभावकों की सुविधा के लिए अपार मेले का आयोजन किया गया। आधार कार्ड की तरह ही अपार कार्ड व्यवस्था भी काफी समय से लागू है। अपार आईडी या अपार कार्ड भारत में नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के लिए शुरू की गयी व्यवस्था है। इसे एक तरह से भारतीय छात्रों के लिए ‘वन नेशन वन आईडी’ का नाम दिया गया है। इस कार्ड की अनिवार्यता पूरे देश में लागू है। अपार आईडी 12 अंको का कोड है, जिसमें हर छात्र की शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध रहती है। इस मेले में लगभग 60% अभिभावक शामिल हुए। इस मेले में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उपप्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीती उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरेशी, मुख्य अध्यपिका चांदना श्रीवास्तव, ऑफिस इन चार्ज ताबिश कमर, निकहत फातिमा, ममता राय, फरीद, शोएब एवं शब्बीर उपस्थित रहे। भविष्य में भी हमारा विद्यालय इस तरह के मेले का आयोजन करता रहेगा जिसकी सूचना समय समय पर मैसेज के द्वारा अभिभावकों को भेजी जाएगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …