गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने पिछले 12 दिनों से काशीराम आवास कॉलोनी में बिजली बिल न जमा करने की वजह से बिजली काट देने के कारण कॉलोनी वासियों के समक्ष बिजली और पानी की समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों तथा नगर पालिका ईओ से मिलकर बात किया। शम्मी सिंह ने बताया कि बिल न जमा होने की स्थिति में कनेक्शन का काटना तो समझ में आता है, परंतु पानी का कनेक्शन काटना सरासर गलत है। पानी के मोटर पंप का कनेक्शन नगर पालिका का होता है जिसका भुगतान नगर पालिका द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल से नगर पालिका ईओ से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा पानी का कनेक्शन काटने को नहीं कहा गया है। उल्टा दो बार पानी का कनेक्शन चालू करने के लिए बिजली विभाग को पत्र जारी किया गया है। लोगों के आक्रोश और समस्याओं को देखते हुए वहां बिजली विभाग के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिनों में कॉलोनीवासी अपना-अपना कागज लाकर एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे बिजली आपूर्ति चालू की जा सके। वहां मौजूद समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने कहा कि पानी का कनेक्शन काटना सरासर गलत है, क्योंकि उसका बिल नगर पालिका द्वारा दिया जा चुका है। उन्होंने पानी का कनेक्शन पुनः बहाल करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा कि ओटीएस के रजिस्ट्रेशन का कार्य चलता रहेगा। पहले पानी का कनेक्शन हो जाना चाहिए। मौके पर भीम विश्वकर्मा, सूरज, कमलेश बिंद, राजू श्रीवास्तव, प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / काशीराम आवास कालोनी में बिजली व पेयजल की व्यवस्था को तत्काल किया जाये बहाल, नही तो होगा धरना प्रदर्शन- शम्मी सिंह
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …